अमित कुमार/समस्तीपुर. समस्तीपुर जिला के तीन प्रखंड क्षेत्रों में 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बुधवार सुबह 10:00 से संध्या 5:00 तक शाहपुर पटोरी 132kv ग्रिड उप केंद्र का लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. जिसको लेकर उक्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 तक बाधित रहेगी. जानकारी देते हुए बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर साहित्य राज भोला ने बताया कि शाहपुर पटोरी 132kv ग्रिड उप केंद्र का लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है.
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसलिए उपभोक्ताओं सुबह में ही बिजली संबंधित अपनी आवश्यक कार्य को निपटा लें. ताकि कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े.
इन चारों पॉवर हाउस में नहीं रहेगी बिजली
बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए जेई रवि शंकर कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि शाहपुर पटोरी 132kv ग्रिड उप केंद्र का लाइन मेंटेनेंस होना है. इसी उप केंद्र से पटोरी पावर हाउस, बेरी पावर हाउस, मोहिउद्दीननगर पावर हाउस एवं धमौन पावर हाउस में बिजली सप्लाई की जाती है. लेकिन मेंटेनेंस कार्य करने की वजह से उक्त चारों पवार हॉउस में बिजली सप्लाई नहीं दी जाएगी.
दुनिया का सबसे महंगा मसाला, 4 लाख रुपये प्रति KG, बिहार का किसान कर रहा खेती
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, पटोरी प्रखंड क्षेत्र के धर्मों गांव के पांचों पंचायत में भी बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी.
दिसंबर में इस दिन बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों पर होगी धन वर्षा
अगर मिल गई बिजली यहां बहाल रहेगी आपूर्ति
वैशाली जिले के जंदाहा बिजली उप केंद्र से पटोरी शहर के लिए बिजली मांगी जाएगी. अगर मिल गई तो पटोरी प्रखंड के पटोरी शहर में सिर्फ बिजली सेवा जारी रहेगी. वही मोहिउद्दीनगर प्रखंड के लिए दलसिंहसराय ग्रिड उप केंद्र से बिजली मांगी जाएगी. अगर मिल गई तो मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र में भी बिजली सेवा जारी रहेगी.
.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 14:11 IST