तीनों ने 28 मार्च को बेटे राजकुमार को दुबई भेज दिया। वहा जाने पर एजेंट ने बेटे को दूसरे रास्ते से ले जाने के लिए बताया। उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। वह अपने बेटे को डोंकी के रास्ते विदेश नही भेजना चाहता था। 9 जून के बाद से उसकी बेटे से कोई बात नही हो पा रही। बेटे राजकुमार को कोई पता नही चल रहा है।
Source link