क्रिसमस-न्यू ईयर पर घूमने के लिए बेस्ट है ये प्लेस, यहां के झरने और तालाब को देखकर खिल उठेगा मन

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. ठंड का महीना पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी उपयुक्त माना जाता है. ऐसे महीने लोग दूर दूर कई पर्यटक स्थल पर घूमने के लिए जाते है. साथ ही क्रिसमस और नववर्ष के समय पर्यटक खूब घूमने और पिकनिक मनाने के लिए अपने परिवारजनों, दोस्तो, बच्चो के साथ पर्यटक स्थल पर जाते है. वैसे तो हजारीबाग जिले में कई पर्यटक स्थल है.इन्हीं में से हजारीबाग के पदमा में स्थित पद्मा किला एक पर्यटक स्थल है.

हजारीबाग से 22 किलोमीटर दूर स्थित पदमा प्रखंड के पदमा गांव में स्थित पदमा किला. आज भी अपनी भव्यता से सबको अपनी और आकर्षित करता है. पदमा झारखंड के रामगढ़ राज की कभी राजधानी हुआ करती थी जिस कारण से यहां पदमा किला का निर्माण किया गया था. यह किला राजा कामख्या नारायण सिंह का निवास हुआ करता था. यह किला एनएच 33 स्थित है. किले में प्रवेश करने के लिए मुख्य द्वार है, जिसे पदमा गेट के नाम से जाना जाता है.

किले की कलाकृति कर देगी सोचने पर मजबूर
इस गेट से अंदर प्रवेश करते ही लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हवा महल स्थित है. इसकी दीवारों में बनाई गई कलाकृति और नक्काशी पर्यटकों को सोचने पर विवश कर देती है. इस हवामहल के 20 एकड़ फैलें परिसर में एक खूबसूरत तालाब है. हवामहल से ठीक एक किलोमीटर दूर राजा का किला है. जिसे लक्ष्मी पैलेस के नाम से जाना जाता है. यह किला भी कलाकृति से परिपूर्ण है. किले में राजा के स्नान के तालाब का भी निर्माण किया गया था.

जहां आज भी पर्यटक और ग्रामीण स्नान करते है. किले के दो ओर से जंगल से घिरा है. और इसी जंगल में लोटावा डैम और चमेली झरना भी स्तिथ है. जहां साल भर पर्यटक आते रहते है.यहां घूमने आए हुए फलक शमीम बताते हैं कि हम लोग बचपन से ही इस किले में घूमने के लिए आ रहे हैं यह पर्यटन के लिए बहुत ही बेहतरीन खजाना है. लेकिन धीरे-धीरे यहां महल और किला खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. इस पर विचार करना आवश्यक हो चुका है.

Tags: Local18, Tourist Places

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *