गुलशन कश्यप, जमुई: बिहार में पकड़ौआ विवाह के मामले के बाद दहेज का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक लड़की और एक लड़के के साथ पिछले 6 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार थे, लेकिन तभी लड़के ने दहेज की मांग कर दी और दहेज में दो-चार लाख नहीं बल्कि 25 लाख रुपए की मांग की गई. इसके बाद लड़की ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के जमुई जिला से जुड़ा हुआ है, जहां एक लड़के के द्वारा दहेज मांगे जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद लड़की ने जो कदम उठाया है वह भी आपको हैरान कर देगा.
25 लाख दहेज की मांग के बाद उठाया यह कदम
जानकारी के अनुसार जमुई की रहने वाली ब्यूटी कुमारी नामक एक युवती का शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी विकास कुमार नामक एक लड़के के साथ पिछले 6 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों एक दूसरे के दूर के रिश्तेदार थे और एक शादी में मिले थे. जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में बंध कर शादी करने का भी फैसला लिया था. दोनों के परिवार वाले भी शादी से खुश थे और दोनों की शादी की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन लड़की पक्ष का कहना है कि वह पिछले 6 सालों से शादी के लिए टालमटोल कर रहा था.
कभी अपने पिता के रिटायरमेंट का बहाना बनाकर तो कभी अपनी बहन की शादी का बहाना बनाकर वह इस शादी से बचता रहा. लेकिन, तभी उसके द्वारा 25 लाख रुपए के दहेज की मांग कर दी गई, जिस बात से लड़की काफी आहत हो गई और घर छोड़ने का कदम उठा लिया.
लड़की के इस कदम उठाने के बाद परेशान है घरवाले
दरअसल, विकास कुमार ब्यूटी के साथ फोन पर बातचीत कर रहा था. इस दौरान उसने 25 लाख रुपए दहेज की मांग की है. इसके बाद लड़की इतनी आहत हो गई कि वह आधी रात घर से उठकर चली गई. इस दौरान उसने एक नोट भी लिखा जिसमें उसने कहा है कि 6 सालों से मैंने प्यार किया, लेकिन अब हमारे प्यार के बीच में पैसे आ गए हैं. वह भी 25 लाख, उसने कहा कि मैं 24 घंटा उनके लिए रोती रहती हूं पर वह 24 मिनट भी मुझसे बात नहीं करते हैं.
Vande Bharat: अयोध्या से सीता जन्मस्थली दरभंगा तक चलेगी वंदे भारत, जानें रूट और तारीख
उसने नोट लिखा और घर से चली गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि मामले में परिजनों के द्वारा पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. जमुई सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहरहाल, दहेज प्रथा का यह अजीबोगरीब मामला अपने आप में चर्चा का विषय बन गया है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Love affairs
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 10:11 IST