
प्रतिरूप फोटो
unsplash.com
किशोर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के साथ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया।
बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 14 साल के लड़के को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखने के बाद आठ वर्षीय लड़की से बलात्कार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले 14 साल के लड़के ने शनिवार को बलात्कार किया। घटना के समय दोनों साथ खेल रहे थे।
उन्होंने बताया कि खेल के बीच में ही किशोर उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने बच्ची से बलात्कार किया।
कुरैशी ने बताया कि किशोर ने घटना को अंजाम देने से पहले मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर किशोर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के साथ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़