हुंडई मोटर जुलाई में एसयूवी एक्सटर लॉन्च करेगी

हुंडई मोटर जुलाई में एसयूवी एक्सटर लॉन्च करेगी

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 23 Jun 2023, 10:00:01 PM
Hyundai Motor

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

चेन्नई:  
कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले महीने अपना नया स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्सटर लॉन्च करेगी।

हुंडई मोटर के मुताबिक, कंपनी ने शुक्रवार को चेन्नई के पास अपने प्लांट में एक्सटर का प्रोडक्शन शुरू किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिल्कुल नई हुंडई एक्सटर 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होने वाली है।

एक्सटर अनसू किम के प्रोडक्शन की शुरुआत पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के एमडी और सीईओ ने कहा, हुंडई एक्सटर के साथ हम एक नए सेगमेंट में कदम रख रहे हैं, जो एक पूर्ण रेंज एसयूवी निर्माता के रूप में एचएमआईएल (हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड) की स्थिति को और बढ़ाता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.




First Published : 23 Jun 2023, 10:00:01 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *