वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को वाराणसी पहुंचे और काशी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 (Kashi Tamil Samagamnam) का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. काशी तमिल संगमम में उनके भाषण के दौरान एक नया प्रयोग किया गया था, जिसमें तमिल समझने वाले दर्शकों के लिए ‘भाषिणी’ (Bhashini) नामक एक नया रीयल टाइम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित अनुवाद उपकरण का उपयोग किया गया था. पीएम मोदी ने तमिलनाडु से आए लोगों से अपना भाषण सुनने के लिए अपने इयरफोन का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा कि हम पहली बार इस एआई तकनीक का उपयोग कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये नई तकनीक का उपयोग हुआ है. यह एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा.’ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान ‘भाषिणी’ के इस्तेमाल पर इसे पीएमओ द्वारा उठाया गया एक रोमांचक कदम बताया. गौरतलब है कि ‘भाषिणी’ एक एआई-आधारित अनुवाद करने का टूल है. यह लोगों को अन्य भारतीय भाषाओं के बोलने वालों से बात करते समय अपनी मूल भाषा में बात करने में सुविधा देती है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है.
‘काशी तमिल संगमम’ पर बोले पीएम मोदी, कहा- ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को लगातार मजबूत कर रहा

इस ऐप में एक अलग ‘भाषादान’ अनुभाग भी है, जो लोगों को कई क्राउडसोर्सिंग पहलों में योगदान करने की सुविधा देता है. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिनों के दौरे पर वाराणसी पहुंचे. अपने दौरे में वह शहर और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी ने काशी तमिल संगमम के उद्घाटन के दौरान कहा कि ‘तमिलनाडु और काशी एक विशेष बंधन साझा करते हैं. आप सभी यहां सिर्फ मेहमान से ज्यादा, मेरे परिवार के सदस्य के रूप में आए हैं. मैं काशी तमिल संगमम में आप सभी का स्वागत करता हूं. काशी तमिल संगमम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ाता है.’
.
Tags: Kashi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 07:57 IST