दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: अमूमन शनिदेव की टेढ़ी नजर सभी राशि वालों के लिए संकट खड़ा कर देती है, लेकिन 2024 में ऐसा नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नए साल में शनिदेव चार राशि के जातकों पर मेहरबान नजर आएंगे. उनके तमाम काम तो बनेंगे ही, शनि की कृपा से वे मालामाल भी होंगे. नर्मदापुरम के ज्योतिषाचार्य पंकज पाठक ने बताया कि शनिदेव नए साल में जिन चार राशियों के साथ न्याय करेंगे उनमें वृषभ, मिथुन, मकर और कुंभ राशि हैं.
इन 4 राशियों को करेंगे मालामाल
वृषभ: इस राशि के जातकों पर शनिदेव साल 2024 में विशेष कृपा करें. इनको सफलता हासिल होगी. आय के स्रोत बनेंगे. धन आगमन होगा. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. शुक्र एवं शनि में मित्रता है. नए साल में वृषभ राशि वाले अगर शादी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए उत्तम समय है. इसके अलावा आपके रुके काम भी बनेंगे.
मिथुन: इस राशि के जातकों के लिए नया साल 2024 में शनि लाभकारी होंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. बुध ग्रह एवं शनि में मित्रता है. इस साल मिथुन राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे. लंबे समय से इनकी जो इच्छाएं अधूरी थी वो पूरी होंगी. मेहनत का फल जरूर मिलेगा. अगर इस राशि के व्यक्ति शादी करना चाहते हैं तो आपके लिए साल 2024 में शुभ समय है.
मकर: इस राशि के जातकों के लिए नया साल 2024 शानदार रहेगा. 2024 में शनिदेव आपका साथ देंगे. मकर शनिदेव की ही राशि है. साल 2024 आपके लिए लकी रहेगा. आय के नए साधन बनेंगे. घर, परिवार का सहयोग भी मिलेगा. बिजनेस में भी तरक्की की राह पर बनेगी. नए साल में मकर राशि वालों को सुख-समृद्धि मिलने की संभावना है.
कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए भी शनिदेव शुभ फल देने वाले सिद्ध होंगे. 2024 में कुंभ राशि में ही शनि विराजमान रहेंगे. अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो ये साल आपके लिए शुभ अवसर लेकर आएगा. पैसे से पैसा बनेगा. सुख-समृद्धि घर में आएगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Hoshangabad News, Local18, Shanidev
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 16:08 IST