नई दिल्ली: करीना कपूर की ‘जाने जान’ दर्शकों को पसंद आई, जो मशहूर नॉवेल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पैक्ट एक्स’ पर आधारित है. फिल्म को मशहूर डायरेक्टर सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है, जिन्होंने बंगाली फिल्मों के साथ-साथ कुछ हिंदी फिल्में भी बनाई हैं, जिनमें ‘बदला’ और ‘कहानी’ जैसी हिट फिल्में भी शामिल हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर आई ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का एक एपिसोड भी डायरेक्ट किया था, लेकिन जितनी लोकप्रिय उन्हें ‘कहानी’ से मिली, उतनी किसी फिल्म ने नहीं दिलाई.
सुजॉय घोष ने खुलासा किया कि उन्हें ‘कहानी’ को बनाने में सबसे बड़ा जोखिम उठाना पड़ा था, जिसके लिए किसी ने उन्हें पैसे नहीं दिए थे. उन्होंने नेटफ्लिक्स के ‘द डायरेक्टर राउंडटेबल’ में ‘कहानी’ को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा बड़ा रिस्क ‘कहानी’ थी. उस वक्त हर कोई मुझे मना कर रहा था.’ सुजॉय घोष फिल्म की एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर लोगों के पास पहुंचे, जिसे सुनने के बाद ज्यादातर लोगों का माथा ठनक गया.
सुजॉय घोष की ‘कहानी’ पर कोई नहीं कर रहा था विश्वास
डायरेक्टर ने बताया, ‘लोग सवाल करते थे कि एक गर्भवती महिला कलकत्ता में भटक रही है? तुम क्या सोच रहे हो? मुझे लगता है कि वह मेरे करियर का सबसे बड़ा स्टेप था, खासतौर पर दो मेगा फ्लॉप के बाद ऐसी फिल्म लेकर आना, जिस पर किसी को विश्वास नहीं था.’ गौरतलब बात है कि सुजॉय घोष ने ‘कहानी’ से पहले ‘होम डिलीवरी’ और ‘झनकार बीट्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्में डायरेक्टर की थीं, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं.
20 करोड़ी फिल्म ने कमाए 91 करोड़ रुपये
सुजॉय घोष ने आगे बताया, ‘किसी ने मुझे फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं दिए, लेकिन वह सही था. यह सबसे बड़ा जोखिम था, जो मैंने उठाया.’ विद्या बालन स्टारर फिल्म 9 मार्च 2012 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस से छप्पर फाड़ कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘कहानी’ को बनाने में 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 91.71 करोड़ रुपये रहा.
.
Tags: Vidya balan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 23:33 IST