इस बेटी की मदद के लिए उठे कई हाथ, डीएम और सांसद ने भी शुरू किए प्रयास

अरविंद शर्मा/भिंड: किडनी खराब होने से पीड़ित 13 साल की बच्ची की मदद के लिए समाजसेवी ने हाथ आगे बढ़ाया है. भिंड के बीटीआई रोड पर रहने वाली रुचि की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और पूरा परिवार मदद की गुहार लगा रहा है. लोकल 18 ने जब खबर प्रकाशित की तो शहर के समाजसेवी मदद के लिए पहुंचने लगे हैं.

बता दें कि भिंड के महिपाल सिंह भदौरिया की पुत्री रुचि 2 साल से इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. आर्थिक तंगी से परेशान परिवार के पास खाने-पीने तक के पैसे नहीं बचे. जब मामला लोकल 18 के संज्ञान में आया तो इस परेशानी प्रमुखता से दिखाया गया. मामला का भिंड कलेक्टर ने संज्ञान लिया है और भोपाल एम्स में पत्र लिखा है. वहीं एक समाजसेवी ने एक लाख रुपये का चेक दे दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
भिंड की रुचि भदौरिया की किडनी खराब होने के मामले में भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने 13 साल की बेटी का इलाज कराने की बात कही है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी रुचि की मदद के लिए मुफ्त डायलिसिस कराने में मदद की बात कही है.

लोग कर रहे रहे लोकल 18 की तारीफ
लोकल 18 ने जब रुचि भदौरिया का मामला उठाया तब उसके दूसरे दिन समाजसेवी उसकी मदद के लिए आगे आए. इसके बाद सभी ने आर्थिक मदद की. किसी ने दवा की मदद की. एक समाजसेवी ने तारीफ करते कहा कि लोकल 18 की खबर की वजह से लोगों रुचि के बारे में पता चल सका और उसकी मदद हो रही है.

Tags: Bhind news, Help, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *