भोपाल. मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान क्या कर रहे हैं? यह हर कोई जानना चाहता है. चर्चाओं और कयासों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह खेती का काम करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शिवराज अब कृषि मंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं. तो कुछ यूजर्स का कहना है कि वह इमोशनल पिच तैयार कर रहे हैं. हालांकि अब ट्रैक्टर चलाते हुए शिवराज सिंह की हर तरफ चर्चा हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवराज सिंह गुरुवार को अपने फार्म हाउस पहुंचे थे. यहां उन्होंने खेतों में बुआई की. इसके साथ ही उन्होंने आसपास के किसानों से भी मुलाकात की है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अपने मध्य प्रदेश की माटी सोना उगलती है. धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है. पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया वीडियो.
शिवराज सिंह चौहान ने बदला बायो
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर अपना बायो भी बदल दिया है. उन्होंने ‘X’ भाई और मामा.’ लिखा. इससे पहले उनके बायो में मुख्यमंत्री लिखा हुआ था. मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री युवाओं के बीच मामा और महिलाओं के बीच भाई के तौर पर खाफी फेमस रहे हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव के सीएम पद की शपथ के लिए जा रहे शिवराज सिंह चौहान के काफिले को उनके समर्थकों ने बीच में ही रोक लिया. इस दौरान महिलाओं ने ‘मामा-मामा’ के जमकर नारे भी लगाए. इतना ही नहीं सीएम पद छोड़ने के बाद जब वे लोगों से मिले, तो महिलाएं रोन लगीं.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 11:53 IST