मेरठ. यूपी के मेरठ में गर्लफ्रेंड के विवाद में एमसीए के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक रालोद के नेता का बेटा बताया जा रहा है जिसकी हत्या से जिले में हड़कंप मच गया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद अब आरोपियों की तलाश जारी है.
मामला मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के अट्टा चिदौडी गांव का है, जहां कार्तिक नाम के युवक को पहले कुछ लड़कों का फोन आया. इसके बाद वह अपने एक दोस्त और अपने मौसी के बेटे को लेकर गांव के बाहर चला गया. गांव के बाहर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक युवक ने कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद कार्तिक पक्ष के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या का ये मामला लव ट्रायंगल से जुड़ा है. चुकि मामला हाई प्रोफाइल है इस कारण हत्या को लेकर जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद अब आरोपियों की तलाश जा रही है.
.
Tags: Crime News, Meerut news, Up crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 14:38 IST