बुलडोजर से ध्वस्त किया अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के आसपास लगे गांवों में छह कॉलोनाइजर 38 बीघा में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। बीडीए की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर कॉलोनाइजर से मानचित्र मांगा। मानचित्र पास न होने पर सभी कॉलोनियों में हुए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। लगातार दूसरे दिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में खलबली है।
सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, रमन अग्रवाल बुधवार को प्रवर्तन दल टीम के साथ धौरेला माफी पहुंचे। यहां तौफीक, केसी गंगवार और संतोष आठ बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। इसमें विद्युत पोल, सड़क व बाउंड्रीवाल और नाली निर्माण तक के काम हो गए थे। इसी तरह खजुरिया गांव में शैलेंद्र शर्मा व नरेंद्र पाल पटेल चार बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे।
UP News: बरेली से लापता शिक्षिका नेहा ने अपनाया हिंदू धर्म, उज्जैन में महाकाल का लिया आशीर्वाद
इसी गांव में दो बीघा जमीन पर ईश्वरी प्रसाद कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। पांच बीघा जमीन पर अशोक यादव और आशीष कॉलोनी बसाने के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण के अलावा साइट कार्यालय, नाली और सड़क बिछवा रहे थे। यहां बीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। गांव अब्दुल्लापुर माफी में 10 बीघा जमीन पर डॉ. रोहित और छोटेलाल ने दस बीघा जमीन पर कॉलोनी बसा रहे थे। बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।