कब शुरू हुई थी संसद में सेंध की साजिश, आरोपियों से पूछताछ में हुए बड़े खुलासे

नई दिल्‍ली. 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सुरक्षा में सेंध की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्‍य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम आजाद के रूप में हुई है. 

संसद की दर्शक दीर्घा से सांसदों की कुर्सियों पर कूदने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई थी, जबकि अमोल शिंदे और नीलम आजाद को संसद भवन के बाहर नारेबाजी करने और पीला पाउडर छिड़कने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के साथ-साथ इंटेलीजेंस ब्‍यूरो की टीम भी पूछताछ कर रही है. 

सूत्रों के मुता‍बिक, अभी तक की पूछताछ बड़े खुलासे हुए हैं. मसलन, साजिश में शामिल सभी आरोपी बीते 4 वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया के फैन क्‍लब के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए और तभी से एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए थे. इसके अलावा, पुलिस आरोपियों के सोशल मीडिया नेटवर्क और संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में पता लगा रही है. 

यह भी पढ़ें: जांच में हुई चूक या अंदर किसी ने की मदद, क्‍या सीसीटीवी उठा पाएंगा इस राज से पर्दा

आगंतुक पास के लिए तीन महीने से कर रहे थे जद्दोजहद
भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय ने पुलिस को जानकारी दी है कि मनोरंजन और सागर पिछले तीन महीनों से संसद आगंतुक पास प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थे. सांसद प्रताप सिम्‍हा से मिली जानकारी के आधार पर यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि क्‍या आरोपी बीते तीन महीने से संसद में सेंध लगाने की साजिश पर काम कर रहे थे. पुलिस इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए सभी आरोपियों के मोबाइल सहित सभी डिजिटल डिवाइस बरामद करने की कोशिश कर रही है. 

Parliament Security Breach: कब शुरू हुई थी संसद में सेंध की साजिश, आरोपियों से पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

सेंध लगाने से पहले की थी संसद भवन की रेकी
सूत्रों के अनुसार, साजिश कब से रची जा रही है और इसमें किस-किस के बीच क्‍या-क्‍या संवाद हुआ, यह सभी जवाब मोबाइल मिलने के साथ मिल जाएगा. साथ ही, इस बात का भी खुलासा हो सकेगा कि  कर्नाटक, महाराष्ट्र, कोलकाता और हरियाणा से ये सभी एक साथ कैसे आए. उल्‍लेखनीय है कि वारदात को अंजाम देने से पहले सभी आरोपी गुरुग्राम के एक घर में रुके थे और साजिश को अंजाम देने से पहले संसद भवन की रेकी भी की थी. 

Tags: Delhi police, Parliament, Parliament house, Parliament news, Parliament Winter Session

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *