हाइलाइट्स
पटना गंगा रिवर फ्रंट का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास.
पटना के गंगा रिवर फ्रंट पर दिखेगी बिहार संस्कृति की झलक.
तिरंगा हाई मास्ट और यक्षिणी की 40 फीट की मूर्ति भी बनेगी.
पटना. बिहार की राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकिसत किया जा रहा है. इसको लेकर कई परियोजनाओं पर लगातार काम चल रहा है और कई प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसी क्रम में अब पटना में गंगा पथ पर दीघा से लेकर AN सिन्हा पथ तक बिहार संस्कृति की झलक नजर आएगी. यह निर्णय पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 29वीं बैठक में लिया गया है.
पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इस प्लान में हाई मास्ट तिरंगा 100 फुट का होगा, यक्षिणी 40 फुट और लंदन आई के तर्ज पर पटना आई बनाया जाएगा. पूरे गंगा पथ पर इतिहास और सांस्कृतिक झलकियां स्कल्पचर के माध्यम से दर्शाई जाएंगी. इसके साथ ही पटना में ऑटोमेटेड मल्टी लेवल कार पार्किंग तैयार की जाएगी.
बताया जा रहा है कि पटना प्रसिद्ध मौर्या लोक परिसर में प्रस्तावित ऑटोमेटेड पार्किंग में लगभग 150 कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. ये बिहार का प्रथम स्वचालित कार पार्किंग होगी. मिली जानकारी के अनुसार, इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है और इसका कार्य द्रुत गति से चल रहा है.
पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बांस घाट पर शवदाहगृह का निर्माण होगा. इस शवदाह गृह में दो विद्युत और 8 पारंपरिक शवदाह गृह होंगे. यहाँ तालाब, प्रार्थना कक्ष, ग्रीनरी और शवदाह गृह से संबंधित वेंडिंग जोन का भी निर्माण किया जाना है. इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.
इसके अतिरिक्त पूरे पटना शहर में सूचनाओं एवं जन जनजागरूकता के लिए 50 स्थलों पर VMD (वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड) लगाए जाएंगे. इस VMD के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी को आर्थिक लाभ भी होगा. आम नागरिक अपने प्रचार प्रसार के लिए इस पर विज्ञापन दे सकते हैं.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 12:18 IST