हाइलाइट्स
घूमने के लिए अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं और स्टे के लिए लग्जरी टेंट तैयार किए गए हैं
चीतों को देखने के साथ ही यहां प्रकृति के बीच एयर व लैंड एक्टिविटीज कर सकते हैं.
भोपाल. देश में पहली बार विदेशों से कूनो नेशलन पार्क में चीतों को लाया गया है. 17 दिसंबर से शुरू हो रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में आप भी यहां सफारी कर चीतों को देख सकेंगे. यही नहीं, फेस्टिवल में होने वाली कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ ले सकेंगे.
मध्यप्रदेश के वन विभाग ने 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक फेस्टिवल का आयोजन किया है. इसमें अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं और स्टे के लिए लग्जरी टेंट तैयार किए गए हैं. आप यहां प्रकृति के बीच एयर व लैंड एक्टिविटीज कर सकते हैं. साथ ही आदिवासियों की संस्कृति को भी पास से महसूस कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : बच्चों को इंग्लैंड नहीं भेजना चाहते थे, वहीं से टीचर लाकर भोपाल में खुलवा दिया पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल, रोचक कहानी
कैसे कराए बुकिंग
वन विभाग ने बुकिंग और अन्य जानकारियों के लिए https://www.kunoforestretreat.com/ वेबसाइट बनाई है. इसमें फेस्टिवल की पूरी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक कूनो में दो तरह के पैकेज रखे गए हैं. पहला पैकेज वन नाइट व टू डे का है. इसमें दोपहर को पहुंचना होगा. यहां लंच करने के बाद नदी के किनारे नेचर वॉक कर सकते हैं. रात में स्टार गेजिंग को अलग ही आनंद है. एक रात के लिए टेंट का किराया 5900 रुपए है. जबकि, दो रात का किराया 11800 रुपए है. टू नाइट व थ्री डे के पैकेज में पहले दिन नेचर वॉक, स्टार गेजिंग आदि कर सकते हैं. दूसरे दिन फॉरेस्ट अधिकारियों के साथ चीता प्रोजेक्ट की जानकारी और चीता सफारी कर सकते हैं. शाम को भारतीय वल्चर की साइटसीन और ट्राइबल विलेज का टूर का आयोजन होगा.
यह एक्टिविटीज होंगी
ड्यो साइकिंलिंग, साइकिंलिंग, जंगल सफारी,ख् नाइट जंगल वॉक, एटीपी, जिप लाइन, पेंट बॉल, ट्रैकिंग, पैरासीलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग जैसी एक्टिविटीज होंगी. साथ ही, फोटोग्राफी, देसी तरीके से कुकिंग, ट्राइबल आर्ट एंड कल्चर और नैचुरोपैथी की वर्कशॉप भी अटेंड कर सकते हैं.
कैसे पहुंचे
कूनो पहुंचने के लिए सबसे पास के हवाई अड्डे ग्वालियर, जयपुर, आगरा, दिल्ली, उदयपुर और भोपाल है. रेलवे स्टेशन आगरा, ग्वालियर और शिवपुरी है. शिवपुरी से कूनो 60 किमी दूरी पर है जबकि ग्वालियर से 160 किमी की दूरी पर. इन दोनों जगह से आप टैक्सी के जरिए भी कूनो पहुंच सकते हैं.
.
Tags: Asiatic Cheetah, MP News big news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 11:30 IST