जेल में रहकर फार्म भरा फिर क्लियर की BPSC की परीक्षा, अब हथकड़ी लगा ज्वाइनिंग लेंटर लेने पहुंचा शख्स

नालंदा. बिहार में इन दिनों बीपीएससी की परीक्षा पास कर युवा लगातार नौकरियां ले रहे हैं. इस कड़ी में एक अजीबोगरीब तस्वीर नालंदा से सामने आई है, जहां एक शख्स हाथों में हथकड़ी डाले ज्वाइनिंग लेटर लेने पहुंचा. नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक कैदी को हाथों में हाथकड़ी में लगा बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पत्र दिया गया.

घरेलू मारपीट मामले में है जेल में बंद

दरअसल बताया जाता है कि कैदी राजकिशोर चौधरी रहुई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वो घरेलू मारपीट मामले में बिहारशरीफ मंडल कारा में करीब 2 महीने से बंद है. इसी बीच उसने जेल में रहते हुए बीपीएससी का फार्म भरा, एग्जाम दिया और फिर परीक्षा भी पास कर ली, जिसके बाद उसे नियुक्ति पत्र दिया गया. हालांकि यह नियुक्ति पत्र न्यायालय के आदेश पर दिया गया है, जहां स्कूल में भी योगदान करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

न्यायालय के आदेश पर करेंगे स्कूल में ज्वाइन

न्यायालय के आदेश पर शिक्षा विभाग ने कैदी राज किशोर चौधरी को हाई स्कूल तियुरी में योगदान देने को कहा. शिक्षक पद पर योगदान देते ही राजकिशोर चौधरी निलंबित हो जाएंगे और जैसे ही उनको बेल मिलेगा, उसके बाद वह फिर से स्कूल में ज्वाइन कर लेंगे. इस मामले में विधि प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कैदी राजकिशोर चौधरी को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है और वह स्कूल में जाकर ज्वाइन भी कर लेंगे. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.

विभाग के नियम का करना होगा पालन

बता दें कि राजकिशोर चौधरी फिलहाल जब तक कोर्ट से बरी नहीं हो जाते हैं, जब तक आरोपी के रूप में माने जाते रहेंगे. उन्हें फिलहाल कैदी बने रहने के कारण विभाग के हर नियम को पालन करना होगा. विभाग का नियम है कि जेल में रहने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया जाता है. जब तक बेल नहीं मिल जाता है, तब तक सस्पेंड ही रहेंगे.

Tags: Bihar News, BPSC exam, Nalanda news, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *