JPU ने बीए पार्ट वन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की डेट में किया विस्तार

विशाल कुमार/छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट वन सत्र 2022-25 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर निर्धारित कर दी है. छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क के साथ कॉलेज में 15 दिसंबर तक जमा करना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रबंधन शुल्क भी निर्धारित कर दिया. छात्र-छात्राओं को 420 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं, सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 395 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा कॉलेज के प्राचार्य को परीक्षा फॉर्म की सूची पेन ड्राइव के साथ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में 16 दिसंबर तक हर हाल में जमा करना होगा.

परीक्षा फार्म के साथ जरूरी कागजात संलग्न करना है जरूरी
छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म के साथ इंटर के अंक पत्र, प्रवेश पत्र,विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र सहित अन्य जरुरी कागजात की छायाप्रति कॉलेज के प्राचार्य से अभी प्रमाणित कर संलग्न करना आवश्यक है. इसके अलावा बीए पार्ट वन में प्रमोटेड छात्र प्रतिष्ठा और अनुपूरक विषय के अंगिभूत और सम्बद्ध कॉलेज में पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने हैं. जबकि परीक्षा शुल्क संबंधित कॉलेज के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से विद्यालय के खाते में जमा करना होगा. परीक्षा शुल्क कुलसचिव सह परीक्षा नियंत्रक जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नाम से ही स्वीकार किया जाएगा. अगर इसमें कोई भी त्रुटियां रह जाती है तो इसके जिम्मेदार सबंधित कॉलेज के प्राचार्य होंगे.

परीक्षा फॉर्म त्रुटि रहने पर कर दिया जाएगा रद्द
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ. कमल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर इसे रद्द कर दिया जाएगा. जिसकी पूर्ण जवाबदेही छात्र-छात्राओं की होगी. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट jpvadmission.org पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर कॉलेज में सत्यापित कराकर जमा करेंगे. वहीं परीक्षा मंडल के निर्णयानुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा फॉर्म भरने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा फॉर्म यदि सत्यापित या अग्रसारित किया जाता है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य एवं सत्यापन अधिकारी की होगी. उन्होंने बताया कि प्राचार्य या अधिकृत अधिकारी अपने स्तर से सभी कागजात को जांच पड़ताल करने के बाद हीं जमा करेंगे.

Tags: Bihar News, Chapra news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *