Sarkari Naukri: 69000 सैलरी वाली नौकरी चाहिए तो तुरंत कीजिए अप्‍लाई, योग्‍यता सिर्फ 12वीं पास

अगर आपको सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और आप 12वीं पास हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है जी हां इंटरमीडिएट पास के लिए उत्‍तराखंड में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे हैं.

किन पदों पर नौकरियां
उत्‍तराखंड में कई विभागों में तमाम पद खाली हैं इन नियुक्तियों के जरिये कुल 236 पद भरे जाने हैं, इसमें परिवहन आरक्षी के 118 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके अलावा आबकारी सिपाही के 100 पदों पर नौकरियां हैं. उप आबकारी निरीक्षक के 14 पद और पंतनगर यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल मैनेजर ग्रेड 3 के दो पदों पर भी भर्तियां होनी हैं इसमें महिला कल्‍याण विभाग में हाउसकीपर के भी दो पदों पर नियुक्तियां होंगी इस तरह कुल 236 पदों पर भर्तियां होनी हैं.

कब तक कर सकेंगे अप्‍लाई
जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों के लिए अप्‍लाई करना हो वह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिये ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 31 दिसंबर तक चलेगी. फॉर्म में करेक्‍शन करने की तारीख 4 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है.

कितनी होनी चाहिए उम्र
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से परिवहन आरक्षी के लिए उम्रसीमा 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है. हालांकि अलग अलग वर्ग के लिए इसमें छूट भी मिलेगी. परिवहन आरक्षी के पदों के लिए कुछ शारीरिक मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिसके तहत सामान्‍य/ अनुसूचित/ प‍िछडी जाति के अर्भ्‍थियों के लिए ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, अनुसूचित जनजाति के लिए यह 160 सेंटीमीटर, महिला अभ्‍यर्थियों की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. आबकारी सिपाही के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. उप आबकारी निरीक्षक के लिए आयुसीमा 21 से लेकर 42 वर्ष तक होनी चाहिए. हॉस्‍टल मैनेजर के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है.

कितनी लगेगी फीस
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत भरे जाने वाले इन पदों के लिए एप्‍लीकेशन फीस सामान्य/उत्तराखंड ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये निर्धारित की गई है. वही उत्तराखंड एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपए निर्धारित की गई है.

कैसे करें अप्‍लाई
इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके होमपेज पर आवेदन करने के लिंक पर क्‍लिक करना होगा सभी जानकारी देने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. इसके बाद फीस जमा करके सबमिट कर दें.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
इन पदों पर आवेदन करने के बाद सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा के माध्‍यम से किया जाएगा. परीक्षा 31 जनवरी 2024 को होगी. इसके लिए परीक्षा से पहले हॉल टिकट जारी किया जाएगा.

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs in india, Jobs news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *