Live
महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को लेकर सदन में विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया है। संभावना है कि सोमवार को भी इस मामले पर जबरदस्त हंगामा हो। इसके अलावा सोमवार 11 दिसंबर को ही जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल को गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे।
आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का छठा दिन है। इसी के साथ सप्ताह भर के लिए संसद के सत्र की भी शुरुआत हो गई है। इससे पहले संसद में शुक्रवार यानी आठ दिसंबर को कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इस संबंध में लोकसभा की एथिक्स कमिटी ने सिफारिश की थी कि महुआ मोइत्रा की सदस्यता को खत्म किया जाए।
बता दें कि महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को लेकर सदन में विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया है। संभावना है कि सोमवार को भी इस मामले पर जबरदस्त हंगामा हो। इसके अलावा सोमवार 11 दिसंबर को ही जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल को गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे।
Today 13:52 |
लोकसभा-राज्यसभा हुई दोपहर तक के लिए स्थगितलोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गए है। |
अन्य न्यूज़