ऐसे भी आती है मौत! 34 साल का युवक नाचते हुए गिरा, फिर नहीं उठा 

राहुल दवे/इंदौर. कहा जाता है कि मौत को तो आने के लिए बस बहाना चाहिए. कुछ ही ऐसा ही इंदौर 34 साल के स्वस्थ युवक के साथ हुआ, जो दोस्त की शादी में खुशी से नाच रहा था, अचानक वह गिरा तो फिर उठा ही नहीं. दोस्त उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है.

इंदौर के भमौरी इलाके में रहने वाला 34 वर्षीय तरूण पिता संतोष अग्निहोत्री अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए साथियों के साथ उज्जैन गया था. यहां पर सभी दोस्त डीजे पर डांस कर रहे थे. अचानक तरूण की तबियत बिगड़ी और उसने सीने में दर्द की बात कही. थोड़ी देर बाद हिचकी चली और मल-मूत्र कर दिया. दोस्त तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. संदिग्ध मौत के चलते पुलिस ने शव का पीएम कराया है, जबकि डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की बात कही है.

शादी की सालगिरह के दिन मौत
जिस दिन तरूण की मौत हुई उसी दिन उसकी शादी की दूसरी सालगिरह थी. परिजनों के अनुसार तरुण की पत्नी गर्भवती है. परिवार में उसका एक बड़ा भाई व बहन भी हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टर
तरूण की मौत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि युवक ने जिस तरह से डांस किया उससे संभव है कि इस दौरान ज्यादा शारीरिक श्रम हुआ. प्रारंभिक दौर पर यह हार्ट अटैक का मामला ही लग रहा है, क्योंकि ऐसा हार्ट बंद होने से होता है. जब भी हार्ट बंद होता है तो मरीज को झटके भी आ सकते हैं और यूरिन-लेट्रिन भी हो सकती है.

फिर भी संभव है हार्टअटैक
डॉक्टरों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को भले ही शुगर-बीपी नहीं है, उम्र ज्यादा नहीं है या वजन ज्यादा नहीं है, इसके बावजूद हार्ट अटैक आना संभव है. कॉर्डियोलॉजिट्स 30-35 वर्ष की उम्र के बाद समय-समय पर इसकी जांचें कराने की सलाह देते हैं.

Tags: Indore news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *