Varanasi Ranchi Kolkata Expressway: चार राज्यों से होकर गुजरेगा 610 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, बिहार के इन जिलों को होगा फायदा

पटना. देश को नए एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने जा रही है, जिसके बाद इसका फायदा बिहार की जनता को भी मिलने वाला है. वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस से जुड़ी बड़ी जानकारी निकलकर सामने आयी है. 7 पैकेज में इसका निर्माण किया जाएगा. इसमें से 5 पैकेज में बिहार के कई हिस्सों को जोड़ते हुए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा. एक्सप्रेस वे की अनुमानित लागत 28,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो कि कुल 610 किमी लंबा रहेगा. बता दें, एक्सप्रेस वे 4 राज्यों से होकर गुजरेगा, जिसका 159 किमी लंबा हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा. इस खास ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस वे के लिए बिहार में 136.7 किमी की जमीन चिन्हित कर ली गई है. साथ ही बिहार में पांच पैकेज में तैयार करने के लिए निर्माण एजेंसी का भी चयन किया जा चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए साल की शुरुआत के साथ ही निर्माण कार्य में तेजी की भी संभावना है. कहा जा रहा है कि पैकेज नंबर चार व पांच की डीपीआर भी बनाई जा रही है. एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण की शुरुआत वाराणसी रिंग रोड के चंदौली स्थित बरहुली गांव से होगी. इसके बिहार में प्रवेश के साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले से होते हुए निकलेगा.

चार राज्यों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरु होगा. इसके बाद बिहार के चार जिलों को पार करते हुए झारखंड पहुंचेगा. यहां के पांच जिलों में से गुजरते हुए एक्सप्रेस वे पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा. बंगाल के भी चार जिलों से होते हुए एक्सप्रेस वे नेशनल हाईवे 19 से जा मिलेगा. झारखंड में इसकी लंबाई 187 किमी रहेगी, तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 242 किमी लंबा रहेगा.

28,500 करोड़ रुपये अनुमानित लागत
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस की अनुमानित लागत 28,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पहले पैकेज में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरु होकर बिहार के कुछ हिस्से में खत्म होगा. जो कि करीब 22 किमी लंबा होगा. वहीं बिहार के पांच किमी का हिस्सा भी इसमें शामिल होगा. करीब 994.3 करोड़ रुपये की लागत से पहले पैकेज में 27 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा. वहीं दूसरे पैकैज में भी 27 किमी सड़क का ही निर्माण किया जाएगा, जो कि 851 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा.

वाराणसी से होगी एक्सप्रेस वे की शुरुआत
बता दें, इस वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस वे की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से होगी. यहां के चंदौली स्थित बरहुली गांव से होकर बिहार में प्रवेश करेगी. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले से होते हुए एक्सप्रेस वे झारखंड में प्रवेश करेगा. यहां के चतरा, हजीराबाग, रामगढ़, पीटरबार और बोकारो से होते हुए एक्सप्रेस वे पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा. बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा और आरामबाग से होकर एक्सप्रेसवे उलुबेरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर समाप्त होगा.

Tags: Bihar News, Expressway New Proposal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *