अयोध्या में धर्म पथ पर लगाए जा रहे सूर्य स्तंभ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही पूरे नगर को भव्य रूप दिया जा रहा है। पूरे नगर का विकास इस तरह से किया जा रहा है कि सब कुछ प्रभु श्रीराम से जुड़ा हुआ प्रतीत हो।
नगर में निर्माणाधीन धर्म पथ पर नियमित दूरी पर 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं जो कि भगवान श्रीराम के सूर्यवंशी होने की याद दिलाएंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ayodhya DM Nitish Kumar says, “The Surya Stambh is being installed at the regular spacing between the starting and the endpoint on the Dharma Path, near the Lata Mangeshkar Chowk…” (9.12) https://t.co/7AmpGh8WT1 pic.twitter.com/t5AEdqtKFt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2023
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार का कहना है कि धर्म पथ के प्रारंभ से अंत तक नियमित दूरी पर सूर्य स्तंभ लगाए जाएंगे। इसके अलावा, धर्म पथ के दोनों तरफ 90 से अधिक बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर रामायण से जुड़े हुए प्रसंगों और कलाकृतियों को दर्शाया जाएगा।
वहीं, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण किया और कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं और भगवान श्रीराम 22 जनवरी को राम मंदिर में अपना स्थान लेंगे।
#WATCH | UP: Nripendra Misra, Chairman of Ayodhya Ram Mandir construction committee says, “Continuous review of Ram Mandir construction is being done… And after reviewing we are assured that the Prana Pratithsha (consecration) of Lord Rama will be held on the 22nd of January,… pic.twitter.com/Sh31VdMM3q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 10, 2023
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश-विदेश से मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।