झारखंड में अब बढ़ेगी ठिठुरन, 2-3 दिनों में और गिरेगा तापमान! जानें अपडेट

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर खत्म होते ही कनकनी बढ़ गई है. 24 घंटे के अंदर ही न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. खूंटी में सबसे कम 9.9 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं रांची में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. ठंड को देखते हुए रांची के चौक चौराहे में भी अलाव सेंकते लोग नजर आ रहे हैं. आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि तूफान का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है और अब मौसम साफ रहेगा. जिससे न्यूनतम तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जा सकती है. फिलहाल, न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हर जिले में दर्ज की गई है. आने वाले दो दिनों में दो से तीन डिग्री की गिरावट और देखी जाएगी. इससे रात में ठिठुरन काफी बढ़ जाएगी. इस ठंड में खासकर बच्चे व बुजुर्ग को बचकर रहने की जरूरत है.

इन चौक चौराहे पर है अलाव की व्यवस्था
रांची के कई चौक पर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीर या फिर बेसहारा लोगों को ठंड में ठिठुरन का सामना न करना पड़े. चौक-चौराहे की बात करें तो रांची के डोरंडा चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, अरगोड़ा घोड़ा चौक, सर्जना चौक, गाड़ी खाना चौक, रातू रोड चौक, पिस्का मोर चौक में अलाव की अच्छी व्यवस्था की गई है. साथ ही नगर निगम ने इमरजेंसी हेल्प नंबर भी जारी किया है.

नोट करें नंबर
इस नंबर 9431104429 पर डायल करके लोग ठंड की स्थिति में नगर निगम से संपर्क कर अलाव की व्यवस्था करने को कह सकते हैं या फिर किसी गरीब को अगर आप रोड पर रात में ठिठुरते देखते हैं. तो इस नंबर पर संपर्क कर नगर निगम को सूचित कर सकते हैं. नगर निगम फौरन उस व्यक्ति को रैन बसेरा में ले जाने में मदद करेगा.

Tags: Cold wave, Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *