अयोध्या. अयोध्या में भगवान राम लला के मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान के साज-सज्जा का भी दौर शुरू कर दिया गया है. भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम लला जो वस्त्र धारण करेंगे, वह पुणे में आज से तैयार किया जा रहा है. राम लला का पोशाक स्वर्ण यानी सोने के धागे से तैयार किया जाएगा, यानी कि सोने के धागे से भगवान राम लला के वस्त्र की सिलाई की जाएगी.
राम लला के बहुप्रतिक्षित मंदिर में विराजमान होने के साथ ही भगवान के ठाट और भी बढ़ जाएंगे. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला विराजमान हो रहे हैं तो जहां पूजन अर्चन और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी विशेष है, तो वहीं रामलला के वस्त्र भी विशेष होंगे. रामलला के वस्त्र यूं तो पूरे देश और दुनिया के लोग समर्पित करना चाह रहे हैं लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो पुणे के कुछ लोग हैं जो रविवार से रामलाल के पोशाक निर्माण का कार्य शुरू करेंगे.
इसमें दो-दो सोने के ताज जन सहयोग से लगाए जा रहे हैं. यह पोशाक 22 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी की मानें तो पूरे देश में भगवान रामलला के लिए अनेक लोग सुंदर वस्त्र तैयार कर रहे हैं. गुजरात के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर इन वस्त्रों को तैयार किया जा रहा है. गोविंद देव गिरि ने कहा कि पुणे में एक ऐसा वस्त्र बनाए जा रहा है जहां अनेक लोग सहयोग से दो-दो स्वर्ण के धागे से सील करके वस्त्र तैयार कर रहे हैं.
गोविंद देव गिरि ने कहा कि उस समय जो भी वस्त्र सबसे अच्छा लगेगा, वही रामलला धारण करेंगे. 10 दिसंबर यानी रविवार से भगवान राम लला के वस्त्र स्वर्ण के धागे से निर्माण शुरू हो गया है. 22 दिसंबर तक भगवान राम लला का पोशाक बनकर तैयार हो जाएगी उसके पश्चात रामलाल को यह वस्त्र धारण कराया जाएगा.
.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya ram mandir, Ram Lala, UP news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 11:46 IST