कोचिंग स्टूडेंट मर्डर केस का खुलासा, नशेड़ी ने 100 रुपये के लिए मार डाला था

हाइलाइट्स

सीकर पुलिस की बड़ी सफलता
हत्या के बाद आरोपी जयपुर फरार हो गया था
पांच दिन पहले 4 दिसंबर की रात को की थी हत्या

संदीप हुड्डा.

सीकर. राजस्थान में कोटा के बाद दूसरे सबसे बड़े कोचिंग हब सीकर में चार दिन पहले हुई एक कोचिंग स्टूडेंट की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोचिंग स्टूडेंट की हत्या एक नशेड़ी ने महज सौ रुपये लूटने के लिए कर डाली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या के शिकार हुए कोचिंग स्टूडेंट के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. हत्या के बाद वह जयपुर भाग निकला था.

उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि कोचिंग स्टूडेंट अनिल जाट की पांच दिन पहले 4 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. वह सीकर में रहकर कोचिंग कर रहा था. उसका शव शहर में रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था. पुलिस ने इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद जुबेर है. वह नशे का आदी है. महज सौ रुपये की लूट के लिए उसने कोचिंग स्टूडेंट को मौत को घाट उतार दिया था.

आंख के पास सरिया मारकर ले ली थी जान
वारदात चार दिन पहले रात करीब 2.30 बजे हुई थी. उस समय कोचिंग स्टूडेंट अनिल रेलवे लाइन के पास से गुजर रहा था. उसी दौरान आरोपी वहां पहले से घात लगाकर बैठा था. उसने अनिल के साथ लूट करने की कोशिश की. इसके लिए उसने अनिल की आंख के पास सरिया मारकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसके 100 रुपये और मोबाइल लूट लिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से जयपुर फरार हो गया. उसके बाद वह दो दिन तक जयपुर में ही घूमता रहा.

पुलिस की विशेष टीम ने खोली वारदात की परतें
अगले दिन पटरियों के पास अनिल का शव देखकर वहां सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहां से उठवाया. युवक की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन कर उसकी कड़ी से कड़ी जोड़ी और आरोपी को दबोच लिया. वह शुक्रवार को वापस लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वारदात के खुलासे में शहर कोतवाली और गोकुलपुर थाना पुलिस का भी अहम योगदान रहा.

Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *