भीलवाड़ा न्यूज: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, ऋषि तिवारी चुने गए संस्था अध्यक्ष

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था की वर्ष 2024 की कार्यकारिणी के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.इस चुनाव में 848 मतदाताओं में से 792 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.चुनाव में ऋषि तिवारी संस्था अध्यक्ष चुने गए.चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जयकारे लगाते हुये आतिशबाजी की.

मुख्य चुनाव अधिकारी राघवेन्द्रनाथ व्यास,सहायक चुनाव अधिकारी गिरीश कौशिक, शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर महावीर प्रसाद के निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के बाद अध्यक्ष सहित शेष 6 पदों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे मतदान शुरु हुआ.अंतिम समय दोपहर 3 बजे तक कुल 848 मतदाओं में से 792 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग किया हैं. 

56 अधिवक्ताओं ने मत नहीं डाले. शाम 4 बजे मतों की गिनती शुरु हुई. इस चुनाव में 166 मतों से ऋषि तिवारी अध्यक्ष, विवेकानंद शर्मा उपाध्यक्ष, नौनिहाल सिंह महासचिव, दुधाराम कुमावत रेवेन्यु महासचिव, नारायण कुमावत पुस्तकालय सचिव और राजेंद्र जाट सहसचिव चुने गये.

मुख्य चुनाव अधिकारी व्यास ने बताया कि उपाध्यक्ष पद को लेकर डाले गये मतों की गणना के बाद विवेकानंद शर्मा को 3 मतों से विजयी घोषित किया गया.ऐसे में विवेकानंद शर्मा के प्रतिद्वंदी पंकज शर्मा के अभिकर्ता साबिर मोहम्मद ने ऑब्जेक्शन कर रिकॉउंटिंग की मांग की.इसके चलते दुबारा मतगणना की गई.इसमें भी विवेकानंद शर्मा तीन मतों से विजयी रहे.विजय प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही कोर्ट परिसर में जश्न का माहोल बन गया.समर्थको ने जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan New CM Face: 15 दिसंबर होगा राजस्थान के नए सीएम की ताजपोशी! सीएम फेस का सस्पेंस होगा खत्म

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *