250 रुपये में चीटर जैकेट, यहां ब्रांडेड वियर पर मिल रहा 60 से 90% का डिस्काउंट

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. ठंड से बचने के लिए लोग कई-कई गर्म कपड़े पहनते हैं. कई बार मोटे-मोटे स्वेटर-जैकेट पहनने के बावजूद ठंड नहीं रुकती तो लोग शॉल भी ओढ़ लेते हैं. शीतलहर के चलने पर ऐसी दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में चीटर जैकेट एक ऐसा विकल्प है जो देखने में तो सुंदर है ही, ठंड हवा शरीर तक पहुंचने नहीं देती है. इसका रेट भी कम है.

हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर लगे लुधियाना वूलन स्लॉट में कई डिजाइन की चीटर जैकेट मंगवाई गई हैं. ये सभी ब्रांडेड चीटर हैं, जो स्टॉक क्लियरेंस के लिए यहां बिकने आई हैं. स्टॉल संचालक मो. शाहनवाज ने बताया कि सर्दियों में दिन में पहनने के लिए चीटर सबसे उपयुक्त जैकेट है. सुबह-शाम भी यदि गर्म कपड़ों के ऊपर इसे पहन लिया जाए तो ठंड हवा शरीर को नहीं छू सकतीं. अभी स्टॉल में लुधियाना से कई चीटर मंगवाई गई हैं. यहां पर 250 रुपये जैकेट की शुरुआत हो रही है. सबसे महंगी चीटर जैकेट 700 की है.

ब्रांडेड हैं सभी चीटर जैकेट
मो. शाहनवाज बताते हैं कि चीटर जैकेट आज के समय में लड़कों को खूब पसंद आ रही है. जिस कारण इस जैकेट का दाम बाजार में अच्छा-खासा होता है. स्टॉल पर लाए गए ये सभी चीटर जैकेट किसी न किसी ब्रांड की हैं, जो किसी कारण से बिक नहीं पाईं या फिर बनाने में हल्का सा डिफेक्ट आ गया, जो ढूंढने पर भी नहीं दिखेगा. इन चीटर जैकेट को यहां ला कर 60 से 90 परसेंट के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. सभी चीटर जैकेट में 2 से 3 हजार का एमआरपी टैग लगा है.

Tags: Hazaribagh news, Local18, Winter season

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *