रितेश कुमार/समस्तीपुर. सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है, जानकारी आपको कहीं से भी मिल सकती है. इसका फायदा उठाकर लोग खुद का बिजनेस शुरू कर रहें हैं. हीतेश ने भी यूट्यूब से बिजनेस का आइडिया लिया और पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू किया. अब महीने में 70 से 80 हजार रुपए की कमाई कर रहें हैं. हीतेश ने बताया कि वह फ्री टाइम में अक्सर मोबाइल पर यूट्यूब चला कर स्टार्टअप का वीडियो देखा करते थे. एक रोज अचानक उनके सामने यूट्यूब पर एक पेपर प्लेट बनाने का वीडियो सामने आया. जिसमें इस बिजनेस के बारे में बताया जा रहा था. जिसके बाद, उनकी पेपर प्लेट बिजनेस की शुरूआत करने की रुचि बढ़ गई.
शुरुआत में आई बड़ी मुश्किलें
इस बिजनेस की ओर रुचि बढ़ते ही बिजनेस के बारे में रिसर्च करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने एक मशीन लगाकर इस बिजनेस का शुरुआत की. हालांकि, शुरुआती दौर में काफी परेशानी से गुजरना पड़ा. लेकिन, धीरे-धीरे लोगों की डिमांड बढ़ने लगी. बाजार में डिमांड बढ़ने के बाद, उन्होंने एक साल बाद फिर एक और मशीन लगाई. अब दोनों मशीन से प्रोडक्शन हो रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि मशीन भले ही हमारे पास दो हो गई है, लेकिन, अभी भी लोगों की डिमांड अधिक है.
आने वाले समय में इसको बनाएंगे बड़ा
हीतेश कुमार सिंह ने बताया कि मैंने यूट्यूब देखकर इस बिजनेस की शुरुआत की. अब यह बिजनेस चल पड़ा है. हमारे साथ गांव के तीन-चार लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. पहले लोग गांव में रोजगार नहीं रहने के कारण प्रदेश जाते थे. अब लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. खर्च काट कर महीने में करीब 70 से 80 हजार रुपए का इनकम हो जाता है. उन्होंने कहा कि हम ताजपुर, मुसरीघरारी, सरायरंजन, समस्तीपुर आदि जगहों पर पेपर प्लेट सेलिंग करते हैं. लेकिन, आने वाले समय में इस बिजनेस को काफी बड़ा बनाएंगे.
.
Tags: Bihar News, Business ideas, Latest hindi news, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 16:13 IST