परमजीत कुमार/देवघर. साल 2024 के स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. वहीं कई ग्रहों का गोचर भी नए साल में देखने को मिल रहा है, जिससे ऐसे संयोग बन रहे हैं, जो कई राशि के जातकों के लिए लाभप्रद होने जा रहे हैं. ऐसा ही एक संयोग नए साल में कुछ राशि वालों को प्रॉपर्टी में बड़ा फायदा कराने वाला है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यह समय प्रॉपर्टी-खरीद बिक्री के मामले में कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि नए साल को आने में चंद दिन ही हैं. सभी को नए साल से नई उम्मीदें हैं. वहीं नए साल में बड़े ग्रह अपनी चाल बदल रहे हैं, जिससे ऐसा संयोग बन रहा है कि चार राशि वालों को प्रॉपर्टी, वाहन आदि खरीदने में अत्यंत लाभ होगा. यह चार राशि वाले यदि मन में इच्छा रखते हो कि इन्हें जमीन जायदाद या फिर घर-वाहन लेना है तो यह समय बेहद अनुकूल है.
मेष राशिः इस राशि वालों का दिसंबर 2023 उतना तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन नए साल की शुरुआत मेष राशि वालों के लिए बेहद सकारात्मक रहने वाली है. इस दौरान वे जमीन या वाहन में निवेश कर सकते हैं. बेहद शुभ योग के कारण उन्हें लाभ होगा.
वृषभ राशिः इस राशि वालों के लिए भी नया साल बेहद सकारात्मक रहने वाला है. अचानक धन संपत्ति मिलने का योग बन रहा है. साथ ही अगर आप वाहन, जमीन आदि खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आप निवेश भी कर सकते हैं.
वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी शानदार रहने वाली है. व्यापार में तो धन लाभ होगा ही, साथ ही जमीन या बना हुआ घर खरीदने में सफलता हासिल होगी. जमीन में पैसा फंसाना चाहते हैं तो निवेश कर सकते हैं.
धनु राशिः इस राशि वालों का अभी समय खराब चल रहा है, लेकिन जैसे ही 2024 शुरू होगा, ग्रहों में परिवर्तन के साथ समय शुभ हो जाएगा. हालात में सुधार आएगा. आप भी प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने का जो इंतजार हैं तो सही समय आने वाला है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, New year
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 13:50 IST