रितिका तिवारी/ भोपाल. भोपाल का परिहार चौराहा सस्ते और अच्छे स्ट्रीट फूड के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के स्ट्रीट फूड मिल जायेंगे, जिनकी कीमत मात्र 10 रुपए से शुरू हो जाती है. इस पूरी स्ट्रीट पर आपको अलग अलग स्टॉल, रेस्टुरेंट और कैफे मिल जायेंगे. जहां पर सस्ता और स्वादिष्ट खाना मिलता है. यहां पर आपको इटालियन, चाइनीज, नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, इत्यादि प्रकार की खाने की चीज़ें मिल जाएंगी.
ये फूड मार्केट दोपहर के 3 बजे से लगना शुरू हो जाती है. यहां पर आपको हर प्रकार के खाने और पीने की चीज़ें मिलेंगी जैसे चाय, काफी, समोसा, बर्गर, पिज्जा, शेक, डोसा, इडली, पाओ भाजी, चोले भटूरे, इत्यादि. वो भी काफी कम दाम में. इस मार्केट में हर रोज हजारों लोग खाना खाने आते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी ये एक बजट फ्रेंडली स्ट्रीट है. जहां पर हर प्रकार का खाना मिलता है. इसके अलावा इस मार्केट में कपड़ों, राशन, और मंदिर के संबंधित सामानों की भी दुकानें हैं. यहां पर प्रसिद्ध चंद्रा स्वीटस भी है.
स्टूडेंट्स की है पहली पसंद
ये स्ट्रीट अपने सस्ते और वैरायटी के खाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. परिहार चौराहा अशोका गार्डन में स्थित है. इस चौराहे के अंदर जाने पर आपको लाइन से ही खाने पीने की दुकानें दिख जायेंगी. जिसमें गोलगप्पे, मोमोज, पिज्जा, बर्गर, पाओ भाजी, चोले भटूरे, पास्ता, चाय, मिठाई, समोसा, इत्यादि चीजे आपको मिल जायेंगी. भोपाल का प्रसिद्ध 10 रुपए वाला बर्गर हो या फिर 49 रुपए में हर चीज देने वाला वृंदास कैफे. ये सब इसी चौराहे में स्थित है.
लग जाती है लोगों की भीड़
यहां पर खाने पीने की दुकानें दोपहर के 3 बजे से लगना शुरू हो जाती हैं, जो की रात के 11 बजे तक खुली रहती हैं. यहां पर कॉलेज के छात्र छात्रों की भीड़ देखने को मिलती है, क्योंकि ये पूरी जगह उनके लिए एक बजट फ्रेंडली जगह है. जहां काफी कम दाम में वो मन चाही चीज खा सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 15:46 IST