हाइलाइट्स
इन्वेस्टर्स समिट के लिए शहर में बनी पेंटिंग्स में नेहरू, इंदिरा की तस्वीर नहीं.
पटेल और अंबेडकर की फोटो भी नदारद, परेशान कांग्रेस का बीजेपी पर हमला.
देहरादून. इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड सरकार, कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. मीटिंग में देश दुनिया के कारोबारी मेहमानों के आने की बात हो, या फिर पेंटिंग्स और अलग अलग रंगों से दीवारों को सजाने की. लेकिन, दीवारों को सजाने की बात पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि सरकार, निवेशकों को न्योता दे रही है, लेकिन उन नेताओं को भूल रही है, जिन्होंने भारत को विकसित बनाया.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने आरोप लगाया कि संस्थाओं, एयरपोर्ट, स्टेडियम और शहरों के नाम बदलने का अभियान, 2014 से चला है. बीजेपी सिर्फ अपने नेताओं के चेहरे चमका रही है, कांग्रेस नेताओं का चेहरे और नाम मिटाने का काम हो रहा है.
कांग्रेस ने इन्वेस्टर्स समिट की सजावट में सियासत खोजी, तो जवाब बीजेपी की तरफ से भी आया. बीजेपी प्रवक्ता नेहा जोशी ने कहा कि कांग्रेस को पुरानी बातें भुलाकर भविष्य की बात करनी चाहिए, जिस पर 3 राज्यों की जनता ने मुहर लगाई.
उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट के लिए धामी सरकार मेगा इवेंट कर रही है. राजधानी देहरादून की सूरत बदली हुई है, पर अपने बड़े नेताओं के चेहरे न दिखने से परेशान विपक्ष, सियासत का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता.
.
Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 18:03 IST