China New Virus: चीनी वायरस को लेकर काशी में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, सीएमओ ने कही ये बात

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: हरियाणा के सिरसा में चीनी वायरस के संभावित मरीजों के सामने आने के बाद यूपी में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. यूपी के वाराणसी में इसको लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. वाराणसी के सीएमओ ने इसको लेकर सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं. फिलहाल इस वायरस से जुड़े लक्षण वाला कोई भी केस सामने नहीं आया है.

लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह तैयार है. बता दें कि WHO ने भी इसको लेकर दुनियाभर को चेताया है. वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए बच्चों के इलाज से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग के साथ उनका वैक्सिनेशन भी कराया जाएगा. इस ट्रेनिंग में इस वायरस से बचाव और इलाज सम्बंधित जानकारियां स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पहले से भी मिशन इंद्रधनुष के जरिए बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. इन तमाम चीजों के अलावा वाराणसी के मंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल में ऐसे लक्षण वाले बच्चों के इलाज के लिए भी अलग व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.

दवा, उपकरण की भी व्यवस्था
इतना ही नहीं दवा, उपकरण और इलाज से जुड़ी दूसरी सभी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि इसको लेकर वाराणसी के मंडलीय और जिला अस्पताल के ओपीडी में आने वाले सभी बच्चों की मॉनिटरिंग के लिए भी समीक्षा की जाएंगी.

Tags: Health News, Local18, Uttar pradesh news, Varanasi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *