राहुल दवे/इंदौर. शहर में बारिश के चलते जोरदार ठंड पड़ रही है. इससे जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो, वहीं मंदिरों में भी असर दिखाई देने लगा है. विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान को ठंड से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र पहनाए गए. वहीं मंदिर में हीटर भी लगाया गया है, जिससे गर्भगृह में तापमान गर्म बना रहे.
मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इंसानों के साथ-साथ भगवान को भी ठंड का अहसास होता है. इसके चलते भगवान गणेशजी को ऊनी वस्त्र पहनाए गए हैं. साथ ही उनके वाहन मूषक को भी गर्म कपड़े पहनाए गए. परिसर में जितने भी मंदिर बने हैं उनमें विराजित भगवान की प्रतिमाओं के लिए गर्म पोशाक बनवाई गई है.
रात में धारण कराएंगे, सुबह निकालेंगे
खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के लिए खास तौर से ऊनी रजाई तैयार की गई है. भगवान गणेशजी को आज से ऊनी और कंबल की पोशाक रात 10 बजे धारण कराई जाएगी और सुबह 6 बजे इन्हें निकाल दिया जाएगा.
हर मौसम में अलग वस्त्र
पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार भगवान गणेशजी और अन्य भगवानों को हर मौसम में अलग-अलग तरह के वस्त्र औ पोशाक पहनाए जाते हैं, वहीं श्रृंगार में भी इसका विशेष ध्यान रखा जाता है कि श्रृंगार और पोशाक से भगवान को कोई असर न हो.
भगवान महाकाल गर्म जल से स्नान
ऐसी मान्यता है कि इंसानों के साथ ही भगवान को ठंड का एहसास होता है. खजराना गणेशजी को ऊनी वस्त्र पहनाने के अलावा शीत ऋतु में भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया जाता है. इसके अलावा उन पर हल्दी, चंदन आदि का उबटन भी लगाया जाता है. शीत ऋतु रहने तक इसी परंपरा का नियमित रूप से निर्वाह किया जाता है.
.
Tags: Indore news, Khajrana Ganesh Temple, Local18
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 15:59 IST