अभय विशाल/छपरा: यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुगमतापूर्वक परिचालन के लिए छपरा जंक्शन पर रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. इससे छपरा जंक्शन के यार्ड की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. छपरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के पूरा होने के बाद लाइन क्षमता में भी वृद्धि होगी. इसकी जानकारी रेल मंडल वाराणसी के मंडल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. अशोक कुमार ने आगे बताया कि छपरा जंक्शन के नॉन इंटरलॉक गुड्स यार्ड से ट्रेनों को मैनुअली संचालित किया जाता था. इसके इंटरलॉक हो जाने से अब अधिक गुड्स ट्रेनों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव और डिस्पैच किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे यात्री ट्रेनों का संचालन और भी सुचारू होगा.
छपरा जंक्शन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़कर होगी आठ
अशोक कुमार ने बताया कि रिमॉडलिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफ़ॉर्म पर लिया जा सकेगा और लंबी दूरी की गाड़ियों के यात्रीयों को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल, छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नए प्लेटफ़ॉर्म के साथ अब कुल आठ प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध होंगे. इसके परिणामस्वरूप और ज्यादा यात्री गाड़ियों का संचालन करना संभव हो सकेगा. छपरा जंक्शन पर प्लेटफ़ॉर्म की संख्या बढ़ जाने के बाद गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री ट्रेनों को प्लेटफ़ॉर्मों के अभाव में आउटर पर रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
गाड़ियों को आउटर पर नहीं करना पड़ेगा इंतजार
अशोक कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन पर प्लेटफ़ॉर्म की संख्या बढ़ जाने के बाद गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री ट्रेनों को प्लेटफ़ॉर्मों के अभाव में आउटर पर रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण छपरा पिट लाइन 12 जनवरी 2024 तक ब्लॉक रहेगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा छपरा से खुलने वाली और यात्रा समाप्त करने वाली कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन का निर्णय किया गया है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Indian railway, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 16:19 IST