कुंदन कुमार/गया. दिसंबर के पहले सप्ताह में युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उनकी बोरोजगारी दूर होगी. 18 से लेकर 50 साल तक के पढ़े लिखे वैसे बेरोजगार लोग जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है. 9 दिसंबर को गया के अवर प्रादेशिक योजनालय के द्वारा मानपुर प्रखंड परिसर स्थित ब्लॉक स्किल डेवलपमेंट सेंटर में एक दिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्किलफाई ग्लोबल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा जोमैटो और पेटीएम के लिए 50 पदों पर बहाली की जाएगी. यह बहाली फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव और डिलीवरी पार्टनर के लिए की जा रही है.
गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा आयोजित एकदिवसीय जाॅब कैंप पूरी तरह मुफ्त है. चयनित अभ्यर्थियों को गया और बोधगया में काम करने का अवसर मिलेगा. साथ ही टारगेट और पार्सल की डिलीवरी के आधार पर 15-20 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियो के पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार शिविर में पहुंचकर जोमैटो और पेटीएम में रोजगार का अवसर पाना चाहते हैं, वह 9 दिसंबर को मानपुर प्रखंड परिसर स्थित ब्लॉक स्किल डेवलपमेंट सेंटर पहुंच जाएं. अपने साथ बायोडाटा और जरूरी कागजात जरूर लेकर आएं.
50 सीट पर होगी बहाली
अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर गया के यूथ प्रोफेशनल कुमार सिब्बल ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 पदों पर बहाली की जाएगी. जिसमें पेटीएम और जोमैटो कंपनी में काम करने का अवसर मिलेगा. जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस जॉब कैंप में भाग लेना चाहते हैं, उनका एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. यह जॉब कैंप बिल्कुल मुफ्त है. जोमैटो में काम करने के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपया का शुल्क लगेगा, ताकि उन्हें कंपनी की ओर से टीशर्ट और बैग दिया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 16:02 IST