हिना आज़मी/ देहरादून.उत्तराखंड के किसानों को प्राकृतिक आपदा या जंगली जानवरों के कारण फसलों में बहुत नुकसान झेलना पड़ता है, इसीलिए राज्य सरकार ने उनके लिए एक ऐसी योजना शुरू की है, जिससे किसान खुद खेती के साथ-साथ बकरी पालन से कमाई कर सके. इसके लिए गोट वैली योजना शुरू की गई, जिसके तहत बकरियों को खरीदने के लिए सरकार पैसा देगी. अगर आप भी बकरी पालन से अपने लिए रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
बकरी पालन के बाद आप बकरी के दूध से ही काफी पैसा कमा सकते हैं. जैसा कि आपने देखा ही होगा कि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों के बाद बकरी के दूध की कितनी डिमांड होती है. कई बार एक हजार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बकरी का दूध बेचा जाता है. इसके अलावा गोट मिल्क प्रोडक्ट की बाजार में भी काफी डिमांड है.
आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी गोट वैली योजना
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्यासागर कपड़े ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों और पशुपालन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन स्कीम है, जिसमें लाभार्थी को कोई पैसा खर्च नहीं करना बल्कि सरकार ही बकरी खरीदने के लिए पैसा देगी. वह बकरी पालन करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है. उन्होंने बताया कि देहरादून जिले के कालसी ब्लॉक के पोखरी क्षेत्र में इस योजना की शुरुआत की गई है. इसकी वजह यह है कि उस क्षेत्र में जंगल और अन्य संसाधनों के होने के चलते उस क्षेत्र के लोग बकरी पालन पहले से ही करते थे. किसानों की रुचि देखते हुए उन्होंने वहां के किसानों को इस योजना से जोड़ा. उस क्षेत्र में पहले से ही रीप संस्था उन किसानों के साथ दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, इसलिए उस संस्था को ही इस योजना की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई.
देहरादून में अब तक 41 किसानों को मिला लाभ
डॉ कपड़े ने बताया कि गोट वैली योजना के तहत करीब 100 किसानों का चयन किया गया है, जिसमें से 41 किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. इसके तहत 30 हजार रुपये प्रत्येक किसान को दिया जा रहा है, जिससे वह चार बकरियां और एक बकरा खरीदकर पाल सकता है. इसके बाद 11 बकरियों के लिए उसे 63 हजार रुपये दिए जाएंगे.
कैसे करें गोट वैली योजना के लिए आवेदन?
अगर आप भी उत्तराखंड सरकार की गोट वैली योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आप राजधानी देहरादून के सर्वे चौक पर स्थित विकास भवन में जाइए, जहां पशुपालन विभाग का जिला कार्यालय स्थित है. वहां आप गोट वैली योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप उत्तराखंड पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://ahd.uk.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 17:34 IST