फूलने लगा पेट, खुद को प्रेग्नेंट समझती रही महिला, जांच में पता चली ऐसी बात कि खिसकी पैरों तले जमीन!

किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंसी का फेज बेहद अलग अनुभव देने वाला होता है. एक तरफ वो इस बात से खुश रहती हैं कि वो एक नए इंसान को जन्म देने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर उनके शरीर में आने वाले बदलावों की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने भी जब अपने शरीर में बदलाव को मेहसूस किया तो उसे वो सामान्य लगा. उसका पेट फूलना शुरू हो चुका था जो प्रेग्नेंसी (Woman Shocked to Know Pregnancy Reality) में बेहद कॉमन बात है. पर जब उसने जांच करवाई, तो उसे ऐसी बात बताई तो वो हैरान रह गई.

pregnant woman baby bump tumor

जब 3 महीने बाद उसने डॉक्टर से जांच करवाई तो बच्चे की धड़कनें नहीं सुनाई पड़ी, तब डॉक्टर ने उनके भ्रूण की जांच की. (फोटो: Instagram/sarahlundry)

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार कानसास (Kansas, USA) की रहने वाली सारा लुंड्रे (Sarah Lundry) साल 2020 में महामारी के दौरान प्रेग्नेंट हुई थीं. ये उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी थी और बाहर निकलने की पाबंदियों की वजह से उन्हें और उनके पति को 3 महीने बाद डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेनी पड़ी थी. उन्होंने उस दौरान प्रेग्नेंसी के आम लक्षणों को मेहसूस किया. इनमें पेट का फूलना भी एक था. सारा को लगा कि ये तो बिल्कुल सामान्य बात है.

pregnant woman baby bump tumor

महिला का एक बेटा भी है और इस समस्या के बाद वो दोबारा मां नहीं बन पाएंगी. (फोटो: Instagram/sarahlundry)

प्रेग्नेंसी की जगह निकला ट्यूमर
पर अचानक सारा का वजन तेजी से कम होने लगा. जब वो आखिरकार डॉक्टर के पास पहुंचीं और उनकी जांच हुई तो प्रेग्नेंसी से जुड़ी जो बात उन्हें पता चली, वो काफी चौंकाने वाली थी. उन्हें लगा था कि प्रग्नेंसी की वजह से उनका पेट फूल रहा है, पर असल में उनके पेट में एक ट्यूमर बढ़ता जा रहा था. सारा को मोलर प्रग्नेंसी (Molar Pregnancy) थी. ये प्रेग्नेंसी में काफी दुर्लभ स्थिति होती है जिसमें शुक्राणु ऐसे अंडे को फर्टिलाइज कर देते हैं, जिसमें कुछ समस्या होती है. इस वजह से बच्चा या भ्रूण बनने की जगह शरीर में टिशू पैदा होने लगते हैं जो ट्यूमर का रूप ले लेते हैं.

महिला का हुआ ऑपरेशन
तीन दिन के अंदर उनकी सर्जरी हुई और उनके गर्भ में से ट्यूमर को निकाला गया. ट्यूमर निकालने के बाद भी उनकी सेहत बिगड़ती चली गई. उनका ट्यूमर अलग-अलग जगह उगता गया जिसने कैंसर का रूप ले लिया. वो कैंसर उनके फेफड़ों और यूटरस तक पहुंच गया. उन्होंने कई कीमोथेरापी करवाई जिसके बाद उनके यूटरेस को हटा दिया गया. अब एक साल बीत चुके हैं और वो कैंसर से मुक्त हो गई हैं. पर अब उन्हें बच्चे नहीं हो सकता.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *