
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव टिमरली के निकट पड़ा कूड़े का अम्बार
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव टिमरली के निकट नगर पंचायत द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा डलवाने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। 4 दिसंबर को जब नगर पंचायत के वाहन कूड़ा लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और इन वाहनों को वापस लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि कूड़े के कारण क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं। हर समय बदबू आती रहती है।
नगर पंचायत मुरसान द्वारा क्षेत्र से एकत्रित किए जाने वाले कूड़े को प्रतिदिन ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से गांव टिमरली में फेंका जाता है। गांव निवासी बच्चू सिंह, बाबूलाल, खड़क सिंह, महाराज सिंह, भोला चौधरी, महेंद्र, सोनू शर्मा, जितेंद्र, हरिमोहन, कालीचरण, अर्जुन, लक्ष्मण सिंह, अखिल, पुष्पेंद्र, महाराज सिंह, पिंटू और रघुनाथ का कहना है कि उनके गांव के निकट रेलवे फाटक के पास में मथुरा-बरेली मार्ग के किनारे कस्बे के एक व्यक्ति की जमीन पर पिछले काफी समय से नगर पंचायत द्वारा कस्बे से उठाई गई गंदगी और कूड़ा डलवाया जा रहा है।
सड़क किनारे गंदगी जमा होने के कारण गांव में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोग संक्रामक बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत से की गई है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। कर्मचारी दबंगई दिखाकर कूड़ा-करकट डाल जाते हैं।
गांव के निकट में मुरसान नगर पंचायत द्वारा कूड़ा-करकट फिंकवाया जा रहा है, जिससे बीमारी फैल रही है। गांव में कई लोग बीमार पड़े हैं। कई बार नगर पंचायत कर्मचारी से कूड़ा डालने के लिए मना किया गया है, लेकिन यह लोग गांव वालों को धमकाते हैं। -बाबूलाल, टिमरली
मथुरा रोड पर सड़क किनारे से कुछ दूरी पर एक जमीन के गड्ढे में नगर पंचायत का कूड़ा डाला जा रहा था। अगर इसका लोग विरोध कर रहे हैं तो वहां कूड़ा डलवाना बंद कर दिया जाएगा। जिस जगह कूड़ा डाला हुआ है, उस जगह जमीन स्वामी से कहकर मिट्टी डलवा दी जाएगी और एंटी लार्वा व चूना का छिड़काव करा दिया जाएगा। -सुरेश कुमार ,अधिशासी अधिकारी मुरसान