मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है. बीजेपी 230 में से 159 सीटों पर आगे चल रही है. रविवार को जब मतगणना हो रही थी और बीजेपी के पक्ष में रुझान आ रहे थे, तब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश साथ ही थे.
बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे. शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लड्डू खिलाकर उन्हें गले लगाया. इसके बाद वह शिव प्रकाश की तरफ बढ़ते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि शिवराज कहते हैं, ‘भाई साहब को लड्डू मैं खिलाऊंगा…’ इस पर शिव प्रकाश हंसते हुए जवाब देते हैं, आप तो पहले ही मिठाई खिला चुके हैं’.
The laddoos and cheers – it’s a well earned win for the BJP – @ChouhanShivraj @JM_Scindia pic.twitter.com/3O3LT3YDJC
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) December 3, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की बढ़त पर पार्टी के सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं भी दी. शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय. आज मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं.”
क्या MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान 2024 का सेमीफाइनल? क्यों है BJP के लिए गुड न्यूज
उधर, पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के जनादेश का पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है.’
.
Tags: CM Shivraj Singh, CM Shivraj Singh Chauhan, CM Shivraj Singh Chouhan
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 13:56 IST