अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. रविवार को जहां एक ओर लगातार मतगणना का सिलसिला जारी है, वहीं मतगणना को देखते हुए बैंड पार्टी वालों की भी चांदी हो गई है.जहां बैंड पार्टी वाले अपने दुकान का शटर डाउन कर अपने सारे इंस्ट्रूमेंट बाहर रखकर बस एक फोन कॉल के इंतजार में है. वही बैंड पार्टी के ठेकेदार राकेश प्रजापति ने बताया कि रविवार को मतगणना के बाद जश्न मनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से ही 15 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग की गई थी. लेकिन दोपहर एक के बाद मतगणना के रुझानों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों ने बैंड की बुकिंग कैंसिल कर दी है.
बैंड पार्टी वालों ने बताया कि 15 दिन पहले ही कांग्रेस और भाजपा से जुड़े लोगों ने अपनी जीत से आश्वसस्त होकर बैंड पार्टी की बुकिंग करवाई थी. जहां दोनों की ओर से मतगणना के बाद अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए बैंड की एडवांस बुकिंग करवाई गई थी.लेकिन दोपहर 1:00 के करीब कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों ने बैंड की एडवांस बुकिंग कैंसिल करवा दी. वही भाजपा के लोगों ने फोन कर बैंड पार्टी वालों को तैयार रहने के लिए कहा है.
शटर बंद कर दुकान के बाहर बैठे बैंड पार्टी वाले
वही बैंड पार्टी वाले भी अपनी दुकान का शटर बंद कर अपने सारे इंस्ट्रूमेंट दुकान के बाहर रखकर अपने सभी आदमियों के साथ बिल्कुल तैयार बैठें हैं. उनका कहना है कि हमें बस एक फोन कॉल का इंतजार है और एक फोन कॉल आते ही हम कूँच कर जाएंगे. बैंड पार्टी वालों ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि अभी रुझान तो भाजपा की ओर ही इशारा कर रहे हैं.भाजपा की ओर से फोन भी आ चुका है इसलिए हम जाने की पूरी तैयारी में हैं.
मोबाइल पर लगातार देख रहे हैं रुझान
बैंड पार्टी वालों ने बताया कि वैसे तो हम दुकान के अंदर लगी टीवी पर रुझान देख रहे थे पर फोन आते ही हम जश्न के लिए तत्परता से पहुंच सके इसके लिए दुकान का शटर गिरा दिया है और दुकान को लॉक लगा दिया है. बस एक फोन कॉल के इंतजार में हैं इसलिए हम सभी मोबाइल पर ही रुझान देख रहे हैं .
.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 16:04 IST