आदित्य आनंद/गोड्डा. रक्षित आनंद एक महीने से जिले में सुर्खियों में बने हुए हैं. रक्षित बाइक से भारत के तकरीबन 7500 किलोमीटर लंबे कोस्ट लाइन का दौरा कर अब विदेश पहुंच चुके हैं. 25 दिन पहले फ्रांस से पैदल यात्रा पर निकले हैं और हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर सैंटियागो में हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
टेलिफोन पर वार्ता में रक्षित आनंद ने बताया कि फिलहाल उसकी यात्रा पूर्ण हो चुकी है. लेकिन, अभी वह घर नहीं पहुंचे हैं. आने वाले 5 से 7 दिनों में वह गोड्डा पहुंच जाएंगे. इस दौरे के दौरान रक्षित आनंद ने भारत के हर राज्य का दौरा बाइक से किया और विदेश का दौरा फ्रांस से शुरू कर हजारों किलोमीटर चलने के बाद सैंटियागो में समाप्त किया.
अपने जिले की संस्कृति से कराया रूबरू
बताया कि वह भारत के हर एक राज्य में घूम-घूम कर अपने जिले की संस्कृति, त्योहार और खानपान वेशभूषा से परिचित करा रहे थे. भारत में दौरा संपूर्ण होने के बाद उन्होंने विदेश में अपनी सभ्यता संस्कृति के प्रचार के लिए पैदल यात्रा की.
पुस्तक लिखने का भी शौक
बता दें कि 24 वर्षीय रक्षित आनंद गोड्डा के सिनेमा हॉल चौक के समीप के रहने वाले हैं, जो अपनी छोटी से उम्र में भारत के तमाम राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं, घूमने के साथ रक्षित को लिखने का भी शौक है. दो पुस्तक लिखी थी जो कि प्रकाशित होने के बाद अमेजन पर उपलब्ध है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 20:25 IST