भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर छत्तीसगढ़ में जबरदस्त उत्साह, घर-घर पहुंच रहा अक्षत कलस

रामकुमार नायक, रायपुरः एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम की गूंज के साथ छत्तीसगढ़ में भी श्रीराम मंदिर को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का काम अंतिम चरण में है. भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ में भी तैयारी की जा रही है, श्री रामलला की स्थापना के पुण्य कार्य में हर कोई अपनी भागीदारी निभाना चाहता है.

अक्षत कलश के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भी न्यौता दिया जा रहा है. अक्षत कलश राजधानी रायपुर के राममंदिर पहुंचने के बाद यहां से सभी जिलों के प्रतिनिधि अक्षत कलश लेकर अपने-अपने जिले यानी संघ के आधार पर 34 जिलों के प्रतिनिधिमंडल अपने जिलों में जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्यौता देने का लक्ष्य रखा गया है. आपको बता दें कि बीते दिनों से अयोध्या कलश अलग-अलग राज्यों में अक्षत कलश श्रीराम लला की स्थापना न्यौता लेकर निकला है.

छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ को न्योता
इसके तहत घर-घर जाकर भक्तों को न्यौता दिया जा रहा है. अक्षत कलश के छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद विशेष पूजा अर्चना कर जिला के प्रतिनिधियों को इसका वितरण कर दिया गया है. इसी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्यौता दिया जाएगा. RSS और विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रदेश भर में अक्षत कलश पहुंचाया जाएगा.

Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *