रिजल्ट पर तेजस्वी यादव बोले- अब कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जश्न मनाने दीजिए

पटना. चार राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 4 में से 3 राज्यों में बढ़त मिलती दिख रही है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को मिल रही बड़ी  बढ़त के साथ ही दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. वहीं छतीसगढ़ में भी बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है. फिलहाल कुछ भी तय कर लेना जल्दीबाजी होगी.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमे अभी इंतजार करना चाहिए. 1:00 बजे तक चुनाव परिणाम स्पष्ट रूप से सामने आने लगेंगे, क्यों कि कई ऐसी सीटें ऐसी होती हैं, जहां 20, 25 और 50 वोटों का अंतर होता है. बिहार में भी 2020 में ऐसा हुआ था कि हमलोग चार बजे तक जीत रहे थे, फिर मतगणना रोक दी गयी थी. भाजपा द्वारा जश्न मनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से भी यह सब हो रहा होगा. आपको याद होगा 2015 में भी बीजेपी ने रिजल्ट आने के पहले पटाखे जलाने शुरू कर दिए थे, लेकिन रिजल्ट क्या आया था, यह सबको पता है.

Election Results 2023: रिजल्ट पर तेजस्वी यादव बोले- अब कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जश्न तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों के समर्थक मना रहे हैं

बता दें, तेजस्वी यादव ने कहा कि राजस्थान और एमपी में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि तेलंगाना में कांग्रेस और छतीसगढ़ में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है. एमपी में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी फिलहाल 162 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त का आंकड़ा सामने आ रहा है.

वहीं राजस्थान में 107 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 75 सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है. छतीसगढ़ में बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 35 सीटों पर आगे निकल रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीआरएस 41 सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *