किसी का 52 लाख का तो किसी का 30 लाख का, जानिए बॉलीवुड हीरोइन्स के मंगलसूत्र की कीमत

Expensive Mangalsutra: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका मंगलसूत्र दुनिया का सबसे सुंदर मंगलसूत्र हो लेकिन जिसकी जैसी जेब उसका वैसा डिज़ाइन, लेकिन बॉलीवुड हीरोइन की जेब का खेल तो सब जानते हैं, इनके मंगलसूत्र किसी बंगले की कीमत से कम नहीं होते.

News Nation Bureau | Edited By : Inna Khosla | Updated on: 15 Jun 2023, 07:17:15 PM
Most Expensive Mangalsutra of bollywood heroine

Most Expensive Mangalsutra (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Expensive Mangalsutra: हिंदू शादियों में मंगलसूत्र का बहुत महत्त्व है. शादी के दिन दूल्हा दुल्हन को जो मंगलसूत्र पहनाता है उसे ज़िंदगीभर पत्नी बनकर वो लड़की अपने गले में पहनती है. वैसे तो जिसकी जैसी जेब होती है वो वैसे ही मंगलसूत्र खरीदता है लेकिन बात जब बॉलीवुड हीरोइन्स की होती है तब उनके मंगलसूत्र का डिज़ाइन ना सिर्फ सबसे लेटेस्ट होता है बल्कि उसकी कीमत भी किसी लग्ज़री घर से कम नहीं होती. एक आम इंसान अपनी पूरी ज़िंदगी में इतने पैसे नहीं कमा पाता जितना महंगा मंगलसूत्र हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस पहनती हैं. 

अनुष्का शर्मा का मंगलसूत्र 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख बतायी गयी थी. भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली से शादी करने वाली अनुष्का शर्मा यूं तो खुद भी बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन हैं लेकिन जब से उनकी शादी हुई है तब से वो सबसे महंगा मंगलसूत्र पहनने वाली हीरोइन्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.

शिल्पा शेट्टी का मंगलसूत्र 

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी को कई साल हो चुके हैं अब उनका एक बेटा और एक बेटी भी हैं लेकिन जब शिल्पा शेट्टी की शादी हुई थी तब उन्हे राज कुंद्रा ने 30 लाख रुपये का मंगलसूत्र पहनाया था, और उस समय शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में सबसा महंगा मंगलसूत्र पहनने वाली हीरोइन बनीं थी.

कटरीना कैफ का मंगलसूत्र 

विदेशी ब्यूटी कैट जब से बॉलीवुड में आयी हैं तब से इंडियन ही लगने लगी थी लेकिन अब पंजाबी बहूरानी बनकर तो वो पूरी तरह से इंडियन हो चुकी है. कटरीना ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी की है. विक्की कौशल ने शादी के समय कैट को जो मंगलसूत्र पहना था उसकी कीमत 7 लाख रुपये है.

यामी गौतम का मंगलसूत्र 

यामी गौतम ने 4 जून 2021 को फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की थी. आदित्य ने उन्हें जो मंगलसूत्र शादी के सात फेरे लेते समय पहनाया था उसकी कीमत उस समय 3.4 लाख रुपये थी.

पत्रलेखा का मंगलसूत्र

अब बात करते हैं बंगाली ब्यूटी पत्रलेखा की. राजकुमार और पत्रलेखा काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. हालांकि इनकी शादी सिंपल ही थी लेकिन एक्टर राजकुमार राव ने पत्रलेखा के लिए सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का मंगलसूत्र लिया था जिसकी कीमत 1.6 लाख रुपये थी
 




First Published : 15 Jun 2023, 07:17:15 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *