ITI पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 300 सीट पर इस पद के लिए होगी बहाली

गौरव सिंह/भोजपुर : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर आईटीआई पास छात्रों को नौकरी के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप मे 300 सीट पर बहाली होगी. इसके लिए न्यू केपीआईटीआईश्री टोलाआरा बस स्टैण्ड के सामनें में संपर्क कर सकते हैं.

यह जॉब कैंप 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक न्यू केपीआईटीआईश्री टोलाआरा बस स्टैण्ड में आयोजन किया जाएगा. जॉब कैम्प की जानकारी न्यू के पी आईटीआई के संचालक टोनी के द्वारा दिया गया. यह बहाली पूरे बिहार के लिए आयोजित होगी. टेक्नीशियन की डिग्रीधारी इसमें आवेदन कर सकते हैं.

पूरे बिहार के लिए होगी बहाली

जॉब कैंप जिला न्यू के पी आईटीआई के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र नोयडा की कंपनी DIXON Technology India में ITI अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाएं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो अभ्यर्थी कैम्पस में नहीं बैठ पायंगे. DIXON Technology India कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण बिहार के लिए बहाली की जाएगी.

टेक्नीशियन के पद पर होगा चयन


कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा इस कैम्प में 18 वर्ष से 29 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला आईटीआई व 12वीं पास अभ्यर्थियों को टेक्नीशियन के पद के लिए कुल 300 होनहार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिसयुम, सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट का फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.

यह होगी जॉब की लोकेशन

सलेक्टेड अभ्यर्थियों का जॉब लोकेशन यूपी के नोयडा में होगा. जहां ITI पास अभ्यर्थियों को 23 हजार सैलरी व 12वी पास अभ्यर्थियों को 21 हजार तनख्वाह दी जायगी.सैलरी के अलावे और कोई व्यवस्था कम्पनी के तरफ से नही दी जायेगी. DIXON Technology India (NOIDA) में 300 पदों के लिए कैम्पस सलेक्शन किया जायगा. जिसमें टेक्नीशियन पद का चयन होगा. इसमें अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता ITI (Fitter/electrician) और 12वी पास होना चाहिए.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *