Rajasthan: हादसा उस समय हुआ जब कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि पुल से नीचे गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की मौके पर मौत गई

Rajasthan Accident (Photo Credit: ANI)
New Delhi:
Rajasthan: राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास भीषण हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा उस समय हुआ जब कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि पुल से नीचे गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की मौके पर मौत गई. कई लोग घायल हैं जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.
#WATCH Rajasthan: Four people died, and several injured after a bus lost its control and fell on the railway track near Dausa Collectorate Circle. All the injured have been taken to the hospital. (05/11) pic.twitter.com/Xge5qLT9My
— ANI (@ANI) November 6, 2023
दौसा के एडीएम राजकुमार कस्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद 28 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें से 4 मृतक हैं। डॉक्टर लगे हुए हैं। एसडीएम को मौके पर घटना की जांच के लिए भेजा गया है.
#WATCH | After the accident, 28 people were brought to the hospital, of which 4 are deceased. Doctors are treating the injured. SDM has been sent to the spot to investigate the incident: Rajkumar Kaswa, ADM Dausa, Rajasthan (05.11) pic.twitter.com/D5P5eqCCuF
— ANI (@ANI) November 6, 2023
Rajasthan: दौसा में बस रेलवे ट्रैक पर गिरी, हादसे में 4 की मौत और कई घायल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…
First Published : 06 Nov 2023, 07:08:43 AM