झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी

code of conduct

प्रतिरूप फोटो

ANI

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चामा में मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में संबंधित निर्वाचन अधिकारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। सांसद/विधायक विशेष अदालत ने उन्हें यह कहते हुए बरी कर दिया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया।

सांसद और विधायकों से संबंधित मामले की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को 2014 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बुधवार को बरी कर दिया।

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चामा में मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में संबंधित निर्वाचन अधिकारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सांसद/विधायक विशेष अदालत ने उन्हें यह कहते हुए बरी कर दिया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *