महिलाओं के लिए बेस्ट है ये मार्केट, कम कीमत में कर सकती है झूला भर खरीदारी, जानें लोकेशन

रूपांशु चौधरी/ हजारीबाग.ठंड के आगमन के साथ ही शादियों के लग्न का भी आगमन हो चुका है. लोग अब शादियों की खरीदारी करने के लिए बाजारों के और रुख करने लगे हैं. शादियों में कई प्रकार के सामानों के अलावा कपड़े गहने आर्टिफिशियल मेकअप प्रोडक्ट्स आदि की खरीदारी की जाती रही है. साथ ही शादियों में कई प्रकार के गिफ्ट आइटम की भी खरीदारी की जाती है.

ऐसे में पूरे बाजार में घूम के खरीदारी करना मुश्किल का सबब मालूम पड़ता है. लेकिन आज हम आपको कैसे मार्केट के बारे में बताना चाहते हैं केवल महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की चीज देखने को मिल जाती है जिसमें कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप प्रोडक्ट, मेकअप आर्टिस्ट, मेहंदी आर्टिस्ट, बुटीक सिलाई आदि शामिल है. इस मार्केट को झारखंड में महिलाओं के लिए सबसे सस्ता मार्केट भी माना जाता है.

महिलाओं के लिए खास है ये मार्केट
हजारीबाग झंडा चौक के समीप स्थित सुंदरी मार्केट महिलाओं के लिए खास मार्केट है. इस मार्केट में सहेली स्टोर के संचालक सैयद शाहरुख रजा बताते हैं कि इस मार्केट में कुल 90 दुकान हैं जिसमें हर प्रकार के सामान शामिल है. इस मार्केट में 6 मेकअप की दुकान, 9 मनहिरी स्टोर है, 21 कपड़ो की दुकान , 3 सिलाई की दुकान, 5 चूड़ी दुकान, यादि शामिल है.

10 रुपए में चूड़ी और 150 में मिल जाता है साड़ी
इस मार्केट में लाडली वूमेन फैशन के संचालक राजेश कुमार बताते हैं कि मार्केट में 10 रुपए में चूड़ी डेढ़ सौ रुपए में साड़ी और 300 रुपए में लहंगे की शुरुआत हो जाती है. वही. ब्लाउज की सिलाई सबसे कम 50 रुपए में हो जाता है. यह पूरा मार्केट तीन फ्लोर का है. इंडिया मार्केट शादी के खरीदारी करने के लिए सबसे उत्तम जगह है यहां शादी में उपयोग होने वाले महिलाओं के सारे सामान मिल जाते हैं. एक बार ग्राहक आने के बाद उसे अन्य कहीं जगह भटकना नहीं पड़ता है.

Tags: Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *