शाबाश…ड्राइवर-किसान के बच्चों ने बढ़ाया झारखंड का मान,तीरंदाजी में जीते मेडल

कैलाश कुमार/बोकारो. 24 से 30 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रहे सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बोकारो जिले के अंकु कुमारी और आरती कुमारी ने इंडियन राउंड महिला टीम स्पर्धा में मेजबानी टीम उत्तर प्रदेश को हराकर कांस्य पदक जीता. वहीं, पुरुष टीम स्पर्धा में गोल्डी मिश्रा ने रिकर्व आसाम को हराकर कांस्य पदक जीतकर बोकारो जिले को गौरवांवित किया है.

झारखंड इंडियन राउंड महिला टीम में बोकारो की अंकु कुमारी व आरती कुमारी के अलावा पश्चिमी सिंहभूम व चाईबासा के हिराममुनि सिंकू एवं चांदमुनि कुंकल भी शामिल थी. पुरुष रिकर्व टीम में गोल्डी मिश्रा के अलावा मृणाल चौहान, गुरुचरण बेसरा व सुभोदीप हाजरा शामिल थे.

बोकारो चास प्रखंड के सिबुटाड़ की अंकु कुमारी वर्तमान में झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित एकलव्य तीरंदाजी केंद्र(सेंटर ऑफ एक्सेलेंस) राँची में कोच करण कुमार के देख रेख में ट्रेनिंग कर रही हैं.अंकु के पिता चौहान महतो स्पोर्ट्स कोच हैं व मां मीना देवी टीचर है. बोकारो चंदनक्यारी प्रखंड के सियालजोरी गांव की आरती कुमारी वेंदन्ता आर्चरी एकेडमी सियालजोरी में कोच बुध्देश्वर मुर्मू की देख देख में ट्रेनिंग कर रही हैं.आरती के पिता लालजी महतो किसान हैं और मां मंजू देवी गृहिणी हैं.

गोल्डी के पिता हैं ड्राइवर
चंदनक्यारी प्रखंड के ओझा टोला के गोल्डी मिश्रा टाटा आर्चरी एकेडमी में कोच पूर्णिमा महतो की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. गोल्डी के पिता दुलाल मिश्रा ड्राइवर है और मां रेखा देवी गृहिणी है. अंकु,आरती और गोल्डी के शानदार प्रदर्शन पर बोकारो जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष लम्बोदर महतो, और बोकारो जिला तीरंदाजी संघ के सचिव एंजेला सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *